मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत आहोर में 2 जुलाई तक होगा आवेदन
एक आईना भारत /
आहोर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना अंतर्गत कोरोना पीड़ितों अर्थात covid-19 के कारण 1 मार्च 2020 के बाद मृत्यु होने पर अनाथ बच्चों विधवा महिलाओं एवं उनके बच्चों का पता लगा कर सहायता हेतु निर्धारित प्रपत्र अ ब स मै प्रस्ताव चाहे गए हैं उपखंड अधिकारी इंसीडेंट कमांडर मानसिंगाराम जांगिड़ ने बताया कि योग्य परिवार 2 जुलाई 2021 को शाम 4:00 बजे तक दस्तावेज सहित आवेदन सदस्य सचिव एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति आहोर कार्यालय में करवा सकते हैं उपखंडक्षेत्र में कार्यरत कार्यालय अध्यक्ष योजना का प्रभावी प्रचार-प्रसार करने हेतु परिवारों को सहायता और सहयोग मार्गदर्शन करें जिससे कोई परिवार वंचित ना रह सके और सभी को लाभ प्राप्त हो
Tags
ahore