संवेदना फाऊंडेशन ने नागेश गोसावी को समाजसेवी कार्यो के लिए सम्मानित किया

संवेदना फाऊंडेशन ने नागेश गोसावी को समाजसेवी कार्यो के लिए सम्मानित किया 

एक आईना भारत /


मुंबई  / मुंबई के कूपर हॉस्पीटल में कार्यरत डां नागेश गोसावी को संवेदना फाऊंडेशन मुंबई के अध्यक्ष विनोद चालके और महाराष्ट्र विशेष अधिकारी अधिकारी एडवोकेट सुनिल भडेकर ने हाँस्पिटल जाकर सम्मान पत्र ,पुष्पगुच्छ भेंट कर एंव शाॅल ओढाकर  सम्मानित किया। संवेदना फाऊंडेशन मुंबई के अध्यक्ष विनोद चालके ने कहा कि नागेश गोसावी हरसंभव गरीबो की मदद के लिए तैयार रहते हैं उनका कोरोना काल में सराहनीय कार्य रहा है जब भी हाँस्पिटल में गरीबो को रक्त की जरूरत होती हैं वो मुफ्त में उपलब्ध कराकर व सहयोग तथा मदद के लिए के लिए तैयार रहने पर आभार व्यक्त किया है सम्मान देने के लिए नागेश गोसावी ने संवेदना फाऊंडेशन का आभार व्यक्त किया
और नया पुराने