कोरोना काल में कथा वाचिका ने गरीबों को वस्त्र, फल व मिठाई इत्यादि किये भेंट

कोरोना काल में कथा वाचिका ने गरीबों 
को वस्त्र, फल व मिठाई इत्यादि किये भेंट

इस संकट की घड़ी में गरीब व असहाय परिवार की सहायता करे- देवी ममता

गरीबो की परेशानी व कमजोरी प्रत्येक मानव को समझनी चाहिए

एक आईना भारत /नागौर

नागौर। भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट, द्वारा प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के सानिध्य में, बाबुलाल बोहरा के नेतृत्व में, गोभक्त घनश्याम झंवर ने गरीब बस्ती व गरीब परिवारों के बीच वस्त्र, फल व मिठाई इत्यादि वितरण किये।  
कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि महाराष्ट्र से गोभक्त घनश्याम झंवर व उनके परिवार का आगमन हुआ जिन्होंने देवी ममता के सानिध्य में गरीब बस्ती में गरीब परिवारों के साथ अपना कुछ समय बिताया और वस्त्र, फल व मिठाई इत्यादि वितरण कर नर में नारायण सेवा को अपनाकर आनन्द की अनुभुति की। भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट समय-समय पर गरीब बस्ती में जाकर गरीब परिवारों के साथ अपना कुछ समय बिताकर यथासम्भव उनकी मदद करता रहता हैं। 
ट्रस्ट इस कोरोनाकाल और भीषण गर्मी में गोवंश के लिए पानी व हरा चारा की व्यवस्था कर लावारिस गोवंश कीे यथासम्भव सुरक्षा कर रहा हैं। साथ ही मानव सेवा भी समय-समय पर करता रहता हैं। 
देवी ममता ने बताया कि वर्तमान दौर में हर कोई अपने लिए प्रयास कर रहा है लेकिन दूसरे के लिए कुछ करने वाले ही सही मायने में गरीबों के शुभचिंतक है। इस संकट की घड़ी में गरीब व असहाय व्यक्तियों की सहायता कर अपने अन्दर की मानवता का परिचय देना चाहिए।
इस दौरान बाबुलाल बोहरा, मीरा झंवर, सुप्रसाद मुन्दड़ा, जयश्री मुन्दड़ा, डुंगर राड़, कैलाश ईनाणियां, सुरेन्द्र पंचारिया, आशाराम सियोल, पवन सोलंकी, मनीष वैष्णव, रामचन्द्र जाट एवं  बस्ती के सभी भक्तगण उपस्थित थे।
और नया पुराने