रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर जिला सचिव करण चावला, गोविंदगढ़ प्रभारी मुकेश शर्मा एवं सीकर जिलाध्यक्ष महेश शर्मा कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड-2021 से नवाज़े गए।

रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर जिला सचिव करण चावला, गोविंदगढ़ प्रभारी मुकेश शर्मा एवं सीकर जिलाध्यक्ष महेश शर्मा कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड-2021 से नवाज़े गए।

 एक आईना भारत / 

जयपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर राजीव कुमार पाण्डेय ने रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त कार्ल लैंडस्टीनर  श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड 2021 से रक्तकोष फाउंडेशन सीकर जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, जयपुर जिला सचिव करण चावला एवं गोविंदगढ़ प्रभारी मुकेश शर्मा को सिल्वर मेडल पहनाकर और अवार्ड देकर नवाजा। पाण्डेय ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा देशभर में रक्तदाताओं को एक पटल पर लाकर जरुरतमन्द मरीजों के लिए रक्तदान करवाया जाता है और साथ ही रक्तदान के प्रति जागरूकता के भी हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं जो प्रेरणादायी है। रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक आईएएस डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने विश्व रक्तदाता दिवस पर राज्यभर में रक्तदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 रक्तवीरों को कार्ल लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड 2021 से नवाज़े जाने की घोषणा की थी। रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर की जिलाध्यक्षा नीतिशा शर्मा ने सभी रक्तदाताओं में बेहतरीन समन्वय के साथ अधिक समर्पण से कार्य करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। जिला संयोजक सीए रोहित शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
और नया पुराने