बापूबाल मन्दिर स्कूल शिविर में 209 महिला / पुरूषो को कोरोना वैक्सिनेशन का पहला व दूसरा टीका लगाया



बापूबाल मन्दिर स्कूल शिविर में 209 महिला / पुरूषो को कोरोना वैक्सिनेशन का पहला व दूसरा टीका लगाया 

 जालौर  आज दिनांक 24 जुलाई 2021 को बापूबाल मन्दिर स्कूल जालोर मे उपखण्ण अधिकारी चम्पालाल जीनगर के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष व 45 से अधिक आयु वर्ग के 209 महिला / पुरूषो का वैक्सीनेशन किया गया । जिसमें शिविर प्रभारी हकमाराम चौधरी ने बताया कि कैम्प में बीएल ओ . बरकत खों खुशवत नाग श्री रमेश कुमार गहलोत व मेडिकल टीम को गोविन्द परिहार मेलनर्स 2 जेताराम मेलनर्स -2 जावेद जोया कमप्यूटर ऑपरेटर व ऑगनवाडी कार्यकर्ता पिकी बानों रेखा मीणा आशा सहयोगिनी दमयन्ति व मॉगू शाह आदि द्वारा शांतिपूर्वक कोविउ -19 की पालना करते हुए 200 महिला / पुरूषो को कोरोना वैक्सिनेशन का पहला व दूसरा टीका लगाया ।
और नया पुराने