सांभर लेक महाविद्यालय में गुरु वंदन कार्यक्रम सम्पन्न
सांभरलेक/
सांभर लेक(निस):- राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय , साँभर लेक में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू वंदन कार्यक्रम रूक्टा ( राष्ट्रीय ) की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. किरण शुक्ला द्वारा महर्षि वेदव्यास जी और माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ववलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया। इसके पश्चात डॉ. ज्ञान प्रकाश दायमा सह आचार्य वनस्पति शास्त्र द्वारा उद्बोधन भाषण दिया गया। उन्होने उद्बोधन का आरम्भ गुरू वंदना द्वारा किया। इसके बाद शिक्षक व गुरू में अन्तर बताते हुए उन्होनें कहा कि गुरू हमें आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाते है। उन्होने कहा कि गुरू शिष्य को सत्पथ पर चलने और उसकी अन्तर्निहित शक्तियों को उद्गारित करने की प्रेरणा देता है। उन्होने गुरू का महत्व एक कहानी द्वारा समझाया। इसके पश्चात पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . किरण शुक्ला द्वारा गुरू शब्द को परिभाषित करते हुए कहा कि गुरू वह है जो हमें अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इस अवसर पर रूक्टा ( राष्ट्रीय ) के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ मक्खन लाल नायक, डॉ. रामस्वरूप साहु , डॉ. ओम प्रकाश शर्मा , आदि उपस्थित रहे।
Tags
sambharlek