जालौर शहर में उत्साव के साथ कुल 246 टीकाकरण शांतिपूर्ण हुआ
जालौर 1जुलाई 21 से 3 जुलाई 21 तक चल रहे टिकाकरण केम्प में ( कोविडसील्ड ) आज रा उ प्रा विद्यालय हनुमान शाला सेंटर पर कुल 246 डोज 18 वर्ष से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक के (महिला एवं पुरुष) ने प्रथम एवं द्वितिय डोज उत्साह, लगन एवं निष्ठा के साथ लगवाया ।
18+ प्रथम डोज -147
18+ द्वितीय डोज - 06
45+ प्रथम डोज - 38
45+ द्वितीय डोज - 55
कुल वेक्सीनेशन = 246 का टिकाकरण हुआ । टीकाकरण केम्प जालोर प्रशासन के उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के सानिध्य में सुबह 08.00 बजे प्रारम्भ हुआ जो दोपहर 2 बजे तक चला । इसी तरह 18+ से अधिक के सभी आयु वर्ग के महिला/ पुरुष के लिए निः शुल्क वेक्सीनेशन नियमित रूप से निम्न दो स्थानों पर किया जा रहा हैं 1बापू बाल मन्दिर,( कोविडसील्ड वेकेसीन) 2 ट्रोमा होस्पिटल ( कोवेक्सिन) कृपया पहली एवं दूसरी डोज़ लगवाकर कोरोना से खुद को ओर परिवार को सुरक्षित करे। नूर मोहम्मद ने बताया रा उ प्रा विद्यालय हनुमान शाला के शिविर प्रभारी चम्पालाल खत्री शिविर प्रभारी- चम्पालाल खत्री एवं पूरणसिंह , एम सी एस के , जॉली सिस्टर, इसी तरह हनुमान शाला जालोर के बूथ लेवल अधिकारी श्यामसिंह मेड़तिया, नारायण सिंह देवड़ा, जितेन्द्र कुमार धांधू, राजेश बालोत, केशर सिंह, ललित किशोर शर्मा, मेडिकल टीम के मेलनर्स -2 मनोहर पंवार,जितेन्द्र बालोत,रणछोडा राम परमार,कम्प्यूटर ऑपरेटर गोविंद कुमार सिविल डिफेंस के लक्ष्मण कुमार , पुलिस के जवान व आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहकर शांति पूर्वक टिकाकरण करवाया।
Tags
jalore