चोरी की वरदात पर जताया गांववासियों ने भरी आक्रोशित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
जालौर शहर के निकट आहोर थाना क्षेत्र के मीठड़ी गांव में चोरी की वारदात के मामले में पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि गुरुवार को मौका स्थल पर पहुंचे । यहां भैराराम पुत्र रावताराम चौधरी के यहां तीन दिन पूर्व चोर सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपए चुरा ले गए थे । गुरुवार को एएसपी अनुकृति उज्जैनिया , नोसरा थाना प्रभारी महेंद्रसिंह , कांग्रेस नेता सवाराम पटेल पहुंचे । इस दौरान ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली । जिस पर ग्रामीणों ने प्रकरण की जांच के साथ जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ चोरी हुए माल और नकदी की बरामदगी की मांग की ।
इनका कहना है
मिठडी गांव के लोगों का कहना है कि अगर समय रहते चोरों को नहीं पकड़ पातीं यहां पर्दाफाश नहीं करतीं हैं तो पुरें गांववासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जालौर जाकर जालौर कलेक्टर , एसपी आफिस के सामने जाकर वहां पर धरना प्रदर्शन करेगा , यहां पर आये दिन - रात चोरी होती है। जिससे पुलिस पर्दाफाश करने में नाकल साबित हो रही है जिससे चोरी के हौसले बुलंद होते जा रहा है इसलिए समय रहते चोरों का पर्दाफाश नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
एएसपी अनुकृति उज्जैनिया का कहना है कि अगर गांववासी हमारा सहयोग करें जिसे चोरों को पकड़ने में हमें मदद मिला सकें । मैं चोरो को पकड़ने में जिससे बहुत आसानी हो सकें और मेरा प्रयास रहेगा कि जल्दी से जल्दी इस मामले का खुलासा करूं । मामले की जांच पड़ताल चला रहीं हैं । और मैंने मौके पर जाकर स्थल का जायजा है जितना हो सके में प्रयास करूं गया । और मेरा प्रयास रहेगा कि जल्दी - जल्दी मामला का खुलासा करूं । पुलिस प्रशासन पुरी तरीके प्रयास कर रही है इस मामले को लेकर प्रयास जारी है ।
Tags
jalore