समाजसेवी ने 25 पानी की कुण्डियां वितरण की




समाजसेवी ने 25 पानी की कुण्डियां वितरण की 



फुलेरा(निस):-फुलेरा कस्बे में पिछले कई वर्षों से गो सेवा के कार्य मे कार्यरत क्षेत्र की अग्रणी संस्था गो जल सेवा परिवार द्वारा बेजुबानों के लिए पानी की 25 कुण्डियों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गो सेवक अमर चन्द सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में फुलेरा समाज संस्था जयपुर के विनोद कुमार जैन ने अपने 57 वें जन्मदिवस पर गो जल सेवा परिवार फुलेरा को 25 कुण्डियां वितरण की।  वहीं कार्यक्रम में कोटपूतली के पुनीत गोयल, गगन गोयल ने गो जल सेवा परिवार फुलेरा के द्वारा किये जा रहे गो सेवा कार्यो की सराहना की साथ ही समस्त गो सेवकों के जज्बे की प्रशंसा करते हुए गो सेवा हेतु 5100 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की ।इस दौरान गो जल सेवा परिवार के संस्थापक  अमरचन्द सैनी, श्याम सेवा ट्रस्ट काचरोदा के अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र कुमावत, भामाशाह विनोद जैन, पुनीत, शेषनारायण सैनी, राघवेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र स्वामी, राधेश्याम दगदी खरवा, पूरणमल, दिनेश , महेन्द्र कुमार, राजेश, बलराम सैनी, बोदूराम सैनी, खुशी सैनी, किशोर खारड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन योगेन्द्र गहलोत के द्वारा किया गया। इसी दौरान उपस्थित समस्त सदस्यों ने भामाशाह विनोद जैन को जन्मदिन की बधाइयाँ दी। कार्यक्रम के समापन पर गो जल सेवा परिवार ने अब तक किये गए गो सेवा कार्यो पर प्रकाश डालकर आगुन्तक सभी महानुभावों आभार प्रकट किया।
और नया पुराने