भरत सोलंकी रक्तदान में हमेशा रहते हैं तत्पर 30 बार कर चुके हैं रक्तदान

भरत सोलंकी रक्तदान में हमेशा रहते हैं तत्पर 30 बार कर चुके हैं रक्तदान

 एक आईना भारत /सुमेरपुर

 सुमेरपुर निवासी भरत सोलंकी रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा   आगे रहतेहैं स्वयं 30 बार रक्तदान कर चुके हैं भरत सोलंकी स्वयं भी रक्तदान करते हैं और अपने मित्रों से भी रक्तदान करवाते हैं  सोलंकी का यही कहना है रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए कुछ दिनों पहले भी भरत सोलंकी ने रक्तदान करके एक महिला की जान बचाई थी भरत सोलंकी द्वारा किए जा रहे कार्य की सभी लोग प्रशंसा करते हैं  भरत सोलंकी की मुहिम से और भी लोग जुड़ रहे हैं
और नया पुराने