Photo from Jay Shri Ram

हरजी में कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी जी क़े  मन की बात


 एक आईना भारत  / 

 अगवरी  गांव के निकटवर्ती हरजी गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना...प्रधानमंत्री  की बातों से सदैव हम सबों में एक नयी ऊर्जा का संचार होता है और अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा मिलती है ||
सोशल मीडिया जिला प्रभारी राहुल व्यास श्रवण सिंह  मदन सिंह पिंटू सिंह राहुल घांची रमेश माली अमृत घांची बाबू देवासी दीपक सुथार  एडवोकेट जगदीश राजपुरोहितगोविंद हीरागर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
और नया पुराने