वेक्सिनेशन को लेकर मारवाड़ में उमड़े ग्रामीण,313 लोगो को लगी डोज,सुबह से लाइन में लगे कई लोगो के वेक्सिनेशन नही होने से निराश लौटे
चिकित्सा प्रशासन की व्यवस्था बिगड़ी,सुबह से आये लोगो के शाम तक नही लगी वेक्सिन,बडी संख्या में भीड़ हुई जमा तो बुलानी पड़ी पुलिस
मारवाड़ जंक्शन:-कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर बुधवार को खारची ब्लॉक कार्यालय में चल रहे टीकाकरण में सोशल डिस्टेंश की जमकर धज्जियां उड़ी यही नही व्यवस्थाओं में कमी होने के कारण यहाँ सुबह से आये कई लोगो को बिना डोज लगाए ही निराश लौटना पड़ा । यहाँ अस्पताल में जमा हुई बड़ी संख्या में भीड़ को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लेने वाला अधिकारी मुस्तेद नही दिखा चिकित्सा विभाग के एक मात्र मेल नर्स गोविन्द मालवीय व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क नजर आये । टीकाकरण के प्रभारी चिकित्सक डॉ आतिश ने बताया कि कुल 313 डोज हमे मिली थी जो सभी लगा दी गई है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बच गए थे उन्हें वेक्सिन नही लग पाई । यहाँ जमा हुई भीड़ व बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर जब सवाल किया गया तो डॉ आतिश ने कहा की व्यवस्थाओं को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश की पालना कर रहे है । जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन व आसपास के क्षेत्र से लोग वेक्सिनेशन के लिए सुबह 8 बजे ही वेक्सीन सेंटर पहुंच गए ।यहां उन्हें साँई दर्शन सेवा संस्थान द्वारा टोकन जारी किए गए लेकिन इसको लेकर चिकित्सा प्रशासन की सही व्यवस्था नही होने के कारण महिलाओ सहित अन्य युवको को भी यहाँ घण्टो इंतजार करना पड़ा एक बारगी तो भीड़ बेकाबू होते देख कर मारवाड़ पुलिस थाने से पुलिस के जवानों को भी बुलाया गया यहां पहुंचे जवान गोविन्द मीणा व नरेन्द्र ने व्यवस्थाओं को संभालने का प्रयास किया ।
नेटवर्क की समस्या ने भी बिगाड़ी व्यवस्थाएं:-एक तरफ भीड़ उमड़ रही थी तो दूसरी तरफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कई चिकित्साकर्मियों के नेटवर्क नही होने से भी समस्या बनी रही अस्पताल के इस क्षेत्र में कई मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क की भी समस्या बनी हुई है जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी हुई ।
Tags
marwarjunction