श्री विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान समिति ने 111 औषधीय पौधे गमले सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर वितरित किये।




श्री विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान समिति ने 111 औषधीय पौधे गमले सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर वितरित किये। 
पाली।

श्री विष्णुप्रसाद चतर्वुेदी विज्ञान समिति पाली ने 111 औषधीय पौधे गमले सहित जिसमें हरश्रृंगार, तुलसी, गिलोय, ग्वारपाठा, केवड़ा, निर्गुंडी, सदाबहार, डेफनबेकिया, अजवायन, सेंसीविएरा, मनीप्लांट, ट्रेडेस्केंशिंया के पौधे गमलों में लगाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलेक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी एवं ज्योति विद्या मंदिर संस्थान अध्यक्ष शैल चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में वितरित किये। संयोजक प्रदीप दवे बताया कि शिक्षाविद् विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में शहर में फादर्स चिल्ड्रन शिक्षण संस्थान के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा घरों में औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य है जिससे घरों का पर्यावरण शुद्ध होने के साथ ही ये औषधीय पौधे मौसमी बीमारियों में घरेलू उपचार में सहायक बन सके। जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस अभियान कीे सराहना की । डा. जयराज सिंह से सभी पौधों के बारें में जानकारी लेते हुए कहा कि इन सभी औषधीय पौधों से होने वाले लाभों की जानकारी देने को कहा जिससे सभी लागों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके। ज्यादातर पौधे शिक्षक दम्पति कवयित्री तृप्ति चतुर्वेदी-पवन पाण्डेय ने ज्योति विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय आशापुरा नगर के प्रांगण में तैयार किये हैं। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक मनोज जैन, हिमांशु व्यास, अखिल भारतीय साहित्य परिषद विभाग संयोजक पवन पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह खेड़ा, रमाकांत मिश्रा, जयवीर सिंह, विष्णु सोलंकी, अजयपाल सिंह, मीनाक्षी चतुर्वेदी, सुमन मेवाड़ा, सहित शहरवासी उपस्थित थे।
और नया पुराने