आर बॉक्सिंग अकेडमी के पांच खिलाड़ियों का नेशनल में चयन




आर बॉक्सिंग अकेडमी के पांच खिलाड़ियों का नेशनल में चयन

जयपुर(निस):-राजस्थान के चुरू में आयोजित हुई राज्यस्तरीय बॉक्सिंग सलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता में  आर बॉक्सिंग एकेडमी जयपुर  के 5 बॉक्सिंग खिलाड़ी चेम्पियन रहे,जिनमे  2 बालक  और 3 बालिकायें है, 
जो हरियाणा में जुलाई में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे,इस प्रतियोगिता में कुल 
सलेक्शन ट्रायल में एकेडमी के 5 खिलाड़ी प्रथम एवम 8 खिलाड़ी उपविजेता रहे।इस मौके पर टीम के साथ कोच राजू बॉक्सर व जयपुर टीम मैनेजर मान प्रजापति रहे कोच राजू बॉक्सर ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी इस कोरोना काल मे भी गहन प्रक्षिक्षण कर रहे थे, इस मेहनत के कारण ये एक वर्ष में ही सफलता प्राप्त की है।कोच ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी नए है पर कठिन परीक्षण के कारण इन्होंने बहुत से सीनियर खिलाड़ियों को हराया है।
नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी जो चुरू में प्रथम रहे उनमे बालक वर्ग में --राहुल प्रजापत , यशवीर 
बालिका वर्ग में -- लता जोली , यामिनी ओर चंचल ,
उपविजेता खिलाड़ी --
राहुल गोरा, अबीर , राहुल प्रजापति, मेघराज, गगनदीप , भावना , कशिश ओर टीसा गहलोत रही।
और नया पुराने