घर में दो लुटेरे ने घुसकर महिला को चाकू की नोक व बंदूक दिखाकर घर में रखे 45 हजार रुपए नगद




पाली सिटी 
पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में भालेलाव रोड स्थित एक घर में दो लुटेरे ने घुसकर महिला को चाकू की नोक व बंदूक दिखाकर घर में रखे 45 हजार रुपए नगद एवं सोने की अंगूठी ओर दो पायजेप आभूषण लूट कर फरार हो गए ।इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, सीओ सिटी थानाधिकारी सवाई सिंह ,घटनास्थल पर पहुंचे जहां आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहे हैं इसके बाद शहरभर में की नाकेबंदी
और नया पुराने

Column Right

Facebook