पीड़ित गोवंश के लिए कुलरिया परिवार ने दिये 5 लाख रू.
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में मरूभूमि राजस्थान के महान गोभक्त ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया, के सुपुत्र समाज सेवी एवं उद्योगपति भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया एवं सुपौत्र समाज सेवी जगदीश कुलरिया ने गोहितार्थ 5 लाख रूपये दिये।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि उद्योगपति कुलरिया परिवार गो चिकित्सालय में आगमन पर महाण्डलेवर के सानिध्य में धूमधाम से स्वागत सम्मान किया गया, पश्चात् प्रथम नन्दा कामधेनु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पीड़ित गोवंश हेतु 5 लाख रूपये का सहयोग किया जो कोरोना काल के इस संकट में संस्था को बहुत मदद मिलेगी। साथ ही राजेश कुलरिया के जन्मदिवस पर 1 लाख रूपये का सहयोग किया, इस प्रकार कुलरिया परिवार ने 6 लाख रूपये का सहयोग किया है। पीड़ित गोवंश हितार्थ दवाईयां, पौष्टिक आहार,सुखा चारा व हरा चारा डलवाकर राजेश कुलरिया का जन्मदिवस मनाकर देश के उद्योगपति परिवारों को यह प्रेरणा दी कि चाहे मुख पशु हो या दुखी मानव हो उनके हितार्थ मदद कर जन्मदिवस मनाना सार्थक होता है नहीं तो देश के कई उद्योगपति परिवार बीयर बार डांस बार उनमे लाखों रूपये खर्च कर देते है उसके कुछ नहीं मिलता है। मनुष्य का इलोक व परलोक दोनों बिगड़ जाता है।
Tags
nagour