श्री राम दरबार में 10वी वर्षगांठ पर चढ़ाई ध्वजा




श्री राम दरबार में 10वी वर्षगांठ पर चढ़ाई ध्वजा 

एक आईना भारत
आहोर होस्पिटल चौराहे स्थित श्री राम दरबार हनुमान मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी 10 वीं वर्षगांठ पर हनुमान मंदिर के शिखर ध्वजा लगाने कार्यक्रम आयोजित किया गया,एवं मंदिर पुजारी मंगलदासजी महाराज ने प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिसमें सुजाराम प्रजापत सरपंच, जेठू सिंह मांगलिया,देवीलाल छिपा, कुशलजी सोनी, प्रमोद नामदेव, हकमाराम प्रजापत, वार्ड पंच भैरूलाल छिपा,जोरामजी सेन, मौजूदगी में ध्वाजा आयोजन किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook