पाली सिटी,
वार्ड नंबर 56 में सोसाइटी नगर मोहन भोपा डीपी के पास सामुदायिक भवन में कैम्प का आयोजन
पाली सिटी मंगलवार को प्रताप नगर डिस्पेंसरी द्वारा चिकित्सा का कैम्प आयोजित किया गया वार्ड नंबर 56 में सोसाइटी नगर मोहन भोपा डीपी के पास सामुदायिक भवन में कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें प्रताप नगर डिस्पेंसरी के डॉक्टर श्री विकास जैन द्वारा 112 मरीजो का स्वास्थ्य चैक किया गया व सभी मरीजो को निःशुल्क दवाई दी गयी।।प्रताप नगर डिस्पेंसरी के नर्स तरुणा कुमारी, फार्मासिस्ट पिंकी चौधरी, ए न म राकुमारी व श्रवण देवी, लैब टेक्नीशियन सवाई सिंह, दिनेश सिंह ,गोपाल सिंह व पार्षद हीरा मुकेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।।
Tags
pali