*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामले में अजमेर पुलिस ने गौरव राजपुरोहित से कि पुछताछ*
एक आईना भारत
खरोकडा /राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के सबसे चर्चित सवा लाख रुपए धोखाधड़ी मामले में अजमेर की मदनगंज पुलिस ने दोबारा पत्रकार गौरव राजपुरोहित से पूछताछ कि है, इससे पहले भी मदनगंज पुलिस ने पत्रकार गौरव से दो घंटे तक पूछताछ की थी, पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने बताया कि वे अजमेर पुलिस के साथ इस मामले में पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन पिडित को भी इस मामले में इंसाफ मिलना चाहिए, पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने कहा कि उन्हें हमारे देश के संविधान और कानून पर पूरा यकीन है, फिलहाल अजमेर के मदनगंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चारण इस मामले की जांच कर रहे है
Tags
khrokda