आहोर विधायक के प्रयासों से छीपरवाडा विद्यालय उच्च प्राथमिक व माध्यमिक में क्रमोन्नत

आहोर विधायक के प्रयासों से   छीपरवाडा  विद्यालय उच्च प्राथमिक व माध्यमिक में क्रमोन्नत   

 लंबे समय से थी ग्रामीणों की मांग जिस पर आज  लगी मोहर


 एक आईना भारत  / 

अगवरी  के निकटवर्ती छीपरवाडा  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी होने पर ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर हैं
   ग्रामीणों ने   लोक लाडले विधायक   छगन सिंह राजपुरोहित से उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की मांग की थी जिस आधार पर विधायक ने मजबूती के साथ    विधानसभा के  छठे सत्र में   तारांकित प्रश्न के माध्यम से अपनी बात रखी थी और मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा भी अवगत करवाया गया था  जिसके आधार पर राजस्थान के मुख्यमंत्री  और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक की  मांग को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को माध्यमिक  में  करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिस पर ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है ग्रामीणों ने विधायक को फोन कर  धन्यवाद ज्ञापित किया
और नया पुराने