व्रद्ध आश्रम बुजुर्गों से मिलकर किया पौधरोपण




व्रद्ध आश्रम बुजुर्गों से मिलकर किया पौधरोपण



जयपुर के श्रीराम वृद्ध आश्रम जिसमें 23 बुजुर्ग निवास करते हैं जिसमे सारथी ग्रुप के  सदस्यों द्वारा आज श्री राम वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की और उन्हे नाश्ता  करवाया  और उनके साथ  काफी समय बिताया  जिससे  सभी बुजुर्ग  काफी प्रफुल्लित हुए । इसके अतिरिक्त  सारथी द्वारा आश्रम को राशन का सामान भी दिया ।  सारथी ग्रुप के अध्यक्ष संजीव खानिजो ने बताया कि उनके सदस्य नियमित रूप से  आश्रम में रह रहे आवासियों से मिलते रहते हैं । इस अवसर पर बुजुर्गों के साथ मिलकर आश्रम में पौधारोपण भी किया गया और नीम व जामुन के पौधे लगाए  । इस अवसर पर सारथी की ओर से  दिवाकर जैन, निशा जैन, निथि, विवेक कोठारी, निकिता मुदगल, दिव्या, चंद्रशेखर शर्मा, सहेज शर्मा, सरला साबू, देवांश, खुशी और  रुचित उपस्थित रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook