फैशन


 

Breaking News

ब्रह्मचारी महाराज का चातुर्मास भीलवाड़ा के तिलोली गांव में होगा


ब्रह्मचारी महाराज का चातुर्मास भीलवाड़ा के तिलोली गांव में होगा

 मोदरान के निकटवर्ती सरत के सारणेश्वर मठ के महंत शंकर स्वरूप ब्रह्मचारीजी महाराज बुधवार को सुबह चातुर्मास के लिए भीलवाड़ा जिले के तिलोली गांव के लिए विधि-विधान पूर्वक धूमधाम के साथ धर्म प्रेमियों ने रवानगी करवाई विष्णु स्वरूपजी महाराज ने बताया कि महंत ब्रह्मचारीजी महाराज का इस वर्ष चातुर्मास भीलवाड़ा के तिलोली गांव में आगामी कार्तिक पूर्णिमा तक रहेगा चातुर्मास को लेकर सुबह सारणेश्वर मठ से ढोल धमाकों एवं जयकारों के साथ ग्रामीणों ने रवानगी करवाई इस दौरान ग्रामीणों ने जयकारे लगाकर अभिवादन किया कार्यक्रम में रणछोड़ पुरीजी महाराज सांथू मोड सिंह ,मनाराम, खुशाल सिंह, जबर सिंह समेत कई धर्म प्रेमी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं