अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति के संयोजक राम सिंह राड़बर ने सीबीआई जांच को लेकर गृहमंत्री प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को लिखा पत्र

मनोहर प्रकरण आखिर क्यों नहीं दे रही है केंद्र सरकार सीबीआई जांच ?   संघर्ष समिति

 अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति के संयोजक राम सिंह राड़बर ने   सीबीआई जांच को लेकर गृहमंत्री प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को लिखा पत्र


 एक आईना भारत  / 

 शिवगंज  अखिल भारतीय राजपुरोहित  समाज संघर्ष समिति के संयोजक रामसिंह राड़बर ने   भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी भारत के गृह मंत्री अमित शाह  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कार्मिक विभाग के जितेंद्र सिंह इन सभी को पत्र लिखकर पत्र के माध्यम से अवगत करवाया की राजस्थान के पाली जिले सुमेरपुर तहसील के नेतरा  के 16 वर्षीय   मनोहर  राजपुरोहित जिसका  23  नवंबर 2016 को अपहरण हो गया था जिस के संबंध में पुलिस थाना फालना में  152/2016 मामला दर्ज करवाया गया था  अपहरण के बाद बालक के परिजनों को फिरौती के लेटर भी  7 बार एवं स्कूल वालों को दी पत्र भेजे गए थे जिसमें 2500000 की मांग की गई थी इस संदर्भ में  राजस्थान की पुलिस द्वारा   जाँच  की गई की गई  करीब 13 बार जांच अधिकारी बदले गए उसके बाद में भी इस मामले में अपहरणकर्ता एवं स्कूली छात्र मनोहर  राजपुरोहित का कोई सुराग नहीं लगा   इस मामले को लेकर परिवार व राजपुरोहित समाज 36 कॉम की मांग  पर राज्य सरकार को विधायकों सांसदो द्वारा पत्र लिखकर अपहरण प्रकरण की सीबीआई जांच  की  अनुशंसा करने का लगातार दबाव बनाया गया तब जाकर 20 मार्च 2021 को पत्र क्रमांक  नंबर  ऐफ 19 (9) होम  5/2021  और 20 जुलाई 2021 को   सीक्रेट रिमाइंडर अनुशंसा पत्र  केंद्र सरकार को भेजा  करीब 4 माह बीत जाने के बावजूद भी  सीबीआई  एजेंसी द्वारा अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है   समस्त राजपुरोहित समाज एवं पीड़ित परिवार की भावनाओं का मान रखते हुए तुरंत प्रभाव से मनोहर प्रकरण को सीबीआई को भेजने का,  आदेश  करवाने की मांग  पत्र द्वारा की गई है
और नया पुराने