सांथू के गायत्री आश्रम में किया पौधारोपण
जालोर/बागरा। निकटवर्ती गांव सांथू के समीप बाबा श्री रामदेव मंदिर में स्थित गायत्री आश्रम में बुधवार को हरियाला धाम अभियान को लेकर मंदिर के महाराज विष्णु स्वरूपजी के सानिध्य में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई इस दौरान बागरा थाना अधिकारी तेजू सिंह व महाराज के हाथों से विभिन्न किस्म के करीब दो दर्जन पौधे लगाए गए मंदिर के विष्णु स्वरूपजी महाराज ने कहा कि अभियान के तहत बगीचे में दर्जनों पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का जिम्मा सौंपा जाएगा इस दौरान थाना अधिकारी ने कहा कि इन पौधों की बच्चों की तरह देखभाल करनी चाहिए एवं नियमित रूप से पौधारोपण कर हरियाला अभियान में भागीदारी निभानी चाहिए इस अवसर पर बागरा के पूर्व उपसरपंच गंगा सिंह सिंधल, वेलाराम, रामाराम , बीट प्रभारी भजन विश्नोई, श्रवण कुमार, खीम सिंह समेत कई जने मौजूद रहे।
Tags
Bagara