जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में महिला अधिकारिता विभाग की जिला टॉस्क फोर्स बैठक




पाली सिटी,

जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में महिला अधिकारिता विभाग की जिला टॉस्क फोर्स बैठक



 पाली सिटी,"बेटी बचाओ बेटी पढाओ' योजनान्तर्गत जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में महिला अधिकारिता विभाग की जिला टॉस्क फोर्स बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गयी। 
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि बेटी के जन्म से लेकर प्रत्येक चरण में बेटियो व महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़कर उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाना है। इसलिए ग्रामीण स्तर पर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, किशोरी बालिकाओं व महिलाओं का कौशल विकास, किशोरीयों को पोषण उपलब्ध करवाना व उन्हें गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होने बताया कि इस योजना का प्रचार दूरदर्शन जिंगल, टेलीविजन पर इन्टरवयू करवाकर, स्थानीय टीवी चैनल पर स्ट्रीप चलाकर प्रचार प्रसार करें। उन्होने निर्देश दिए कि आगामी 15 अगस्त 2021 को होने वाली विशेष ग्राम सभा में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का एजेण्डा बनाकर भिजवाए। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग के साथ मिलकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम व चुप्पी तोडो खुलकर बोलो कार्यक्रम से बालिकाओं में कानूनी प्रावधानों व माहवारी से जुड़ी समस्या के बारे में समझ विकसित हो सके। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान ने बताया कि "चुप्पी तोडो खुलकर बोलो" विषय पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत समस्त सरकारी विद्यालयो में बोर्ड स्थापित किये जायेगे जिससे बालिकाओं में इस विषय पर जागरूकता उत्पन्न हो। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के ब्रांड एम्बसेडर डॉ. राजकमल पारीक ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के प्रचार-प्रसार में मीडिया के माध्यम से प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयोजित कर उनकी भावनाओं का अनुमान लगाकर उनको जागरूक किया जा सके। कै. सी. सेनी ने चिकित्सा विभाग व पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. के. एम. शर्मा ने जागरूकता कार्यक्रमों को नीचले स्तर पर आयोजित करने, उनका कलेण्डर बनाने, विभिन्न समाजो के बने महिला समूहों को जोड़ने का सुझाव दिया नूतन पहल महिला संगठन की अध्यक्ष नूतनबाला कपिला ने बताया कि केरियर काउंसलिग से संबंधित शिक्षा विभाग का एक पोर्टल है जिसके माध्यम से उन्हें केरियर काउंसलिग का मॉड्यूल बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जा सकता है।
बैठक में डॉ. के. एम. शर्मा, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग सोहनलाल भाटी, ब्रांड एम्बसेडर डॉ. राजकमल पारीक, के. सी. सैनी, आशा मूदंडा, पंकज मूदंडा, कवि सुखसिंह राजपुरोहित, पारस भाटी अंजाना, नूतन पहल महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती नूतन बाला कपिला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि मांगीलाल तंवर, आईपी ग्लोबल से चेतराम कोली व वर्दीचन्द मीणा, नगर परिषद सहायक अभियता जितेन्द्र सोनी, अनिल शाह समाज सेवी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रमेश चन्द पवार, प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय माला माथुर सहित सुपरवाइजर ने भाग लिया।
और नया पुराने