पाली सिटी,
मंद बुद्धि- दिव्यांग बालिका ओर महिलाओं सेवार्थ "नारी
शक्ति सेवा समिति पाली का शुभारम्भ
पाली सिटी स्थानीय न्यू हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 4बी-20 में दिव्यांग बालिका व महिलाओं की सेवार्थ निरश्रित व पुनर्वास गृह का शुभारम्भ माननीय विधायक ज्ञानचंद पारख व सभापति रेखा-राकेश भाटी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप सभापति ललित प्रतीमानी, स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश स्वामी, विठ्ठल बागड़ी, पूर्व पार्षद मधु बोहरा सहित गणमान्य नागरिक के.एम. शर्मा, राधेश्याम भाटी, मांगीलाल तंवर, शिवप्यारी सोनगरा, गौतम चितारा, सीताराम पंवार, पंडित शांति लाल श्रीमाली, धमेन्द्र साँखला, परमेश्वर साँखला मौजूद रहे।
समिति के अध्यक्ष महेन्द्र चौहान, श्रीमती मंजू चौहान, कमलेश, ओमप्रकाश चौहान, कुन्दन साँखला व विकास को समिति के पदाधिकारीयों को पद व सेवा करने की शपथ दिलाई मंच संचालन एडवोकेट श्रवण गोयल ने किया।
Tags
pali