केरु जोधपुर
एक आईना भारत
अखिल भारतीय बिशनोई महासभा जीव रक्षा व पर्यावरण कमेटी के राष्ट्रीय ओमप्रकाश लोल ने बताया की कल चांदपोल जोधपुर भूतेश्वर पक्षी धाम स्थित बिशनोई समाज के पर्यावरण प्रेमी , पक्षीधाम सेवा समिति चांदपोल के नेत्तव मे बिशनोई समाज के युवा उद्यमी भामाशाह श्री सुनील खोखर के जन सहयोग से लूणी विधायक श्री महेन्द्र बिशनोई व महापौर श्री कुंन्ती देवङा के मुख्य अतिथि मे वृक्षारोपण कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसमे सैकङो वर्ष लगाकर इस वर्ष के मानसुन के वर्षारोपण कार्य की शुरुआत की गयी , पक्षीधाम सेवा समिति के नेत्तव मे भामाशाह सुनील खोखर के सहयोग से पक्षीधाम मे पानी के तालाब मे बहुत भारी गंदगी को भी साफ करवाकर साफ पानी भरवाया गया , इसी के साथ पक्षीधाम क्षेत्र मे अग्रेजी बबुलो की भी कटाई करवाकर साफ सफाई करवाई गयी , जिसमे बङी संख्या मे पौधे लगाएं जाएंगे , और चारो तरफ से कंटीली झांङीयो से बाङ की गयी जिसकी वजह से पक्षीधाम मे आवारा कुत्ते नही आ सके ,, यह सब कार्य समाज सेवी सुनील बिशनोई व हुक्मीचंद माहेश्वरी के अथक प्रयासो से किया जा रहा है , जो वन क्षेत्र के बंजङ भूमि मे आज विकास के चार चांद लगाए जा रहे है । जिसमे कल लूणी के विधायक श्री महेन्द्र बिशनोई ने पक्षीधाम मे पानी की व्यवस्था के टयूबेल खुदवाने की घोषणा की , और समाज सेवी भामाशाह पप्पूराम डारा ने एक बङा पक्का हॉल निर्माण कार्य करवाने की भी घोषणा की गयी , इसी के साथ सुनील बिशनोई व हुक्मीचंद बिशनोई के शानदार कार्यो की प्रेरणा से बिशनोई टाईगर फोर्स टीम नै भी भरपूर सहयोग करने का जिम्मा उठाया जो पूरी टीम इस कार्यक्रम मे मौके पर रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया , ओमप्रकाश लोल ने बताया की इस मौके पर बिशनोई टाईगर फोर्स टीम व पक्षीधाम सेवा समिति के नेत्तव मे भूतेश्वर वन खंड पहाङी क्षेत्र मे जेसीबी से साफ सफाई करके पथरीली जगह पर शानदार जगह तैयार कर 363 पौधे लगाकर इस वृक्ष पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया जिसमे टीम व पर्यावरण प्रेमियो द्वारा इस वर्ष हजारो पेङ लगाएं जाएंगे ,, जो विशेषरुप से इस कार्यक्रम मे लूणी के विधायक पर्यावरण प्रेमी श्री महेन्द्रसिंह बिशनोई मुख्य अतिथि थे व जोधपुर उत्तर की महापौर श्रीमती कुंन्ती देवङा , समाज के वरिष्ठ भामाशाह ठेकेदार पप्पूराम डारा , बेटी संस्थान के अध्यक्ष ओपी धायल विशिष्ठ अतिथि थे । पक्षी धाम सेवा समिति अध्यक्ष हुक्मीचंद माहेश्वरी बिशनोई टाईगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज बिशनोई , बिशनोई टाईगर फोर्स टीम के उपाध्यक्ष श्री रावयिङमल बाबल , संगठन मंत्री ओमप्रकाश लोल , वरिष्ठ सदस्य श्रवण बावरला , रामनिवास बुधनगर ,जिलाध्यक्ष जोधपुर अशोक पूनिया , सदस्य पुखराज लोल जुङ , भरत सोऊ उर्फ अर्जुनसिह , ठेकेदार हनुमानराम लोल,परसराम , हरिंगराम धायल , वार्डपंच शिवलाल भादू बिडासनी , जिला उपाध्यक्ष अशोक डारा ने अतिथियो का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया , इस अवसर पर सुनील खोखर के साथ पक्षीधाम सेवा समिति व बिशनोई टाईगर फोर्स टीम के प्रदेश पधाधिकारी , जिला कार्यकरिणी के पदाधिकारी व सैकङो कार्यकर्ता उपस्थित थे
Tags
Jodhpur