पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन,
महिलाओं ने बीसलपुर कार्यालय पर किया प्रदर्शन,
अवैध कनेक्शनों के चलते आ रही पेयजल की समस्या,
जोरपुरा ग्राम पंचायत के गांव प्रतापपुरा का मामला,
जोबनेर/संवादाता-
जोबनेर(निस):-जोबनेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जोरपुरा में पेयजल समस्या को लेकर आज महिलाओं ने बीसलपुर कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस भीषण गर्मी में जोरपुरा ग्राम पंचायत के गांव प्रतापपुरा में वार्ड संख्या 2, 3 और 4 में लंबे समय से पेयजल की समस्या बरकरार है अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं होने पर आज सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बीसलपुर कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जताया। महिलाओं का आरोप है कि मुख्य लाइन से प्रभावशाली लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे हैं जिसके चलते अन्य वार्डों में पेयजल की सप्लाई सुचारु रुप से नहीं हो पा रही जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है और महंगे दामो पर टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं।
मामले को शांत करवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी सतवीर सिंह चौधरी सरपंच प्रतिनिधि आंदीलाल कुमावत उपसरपंच गोपाल लाल जाखड़ वार्ड पंच गिरधारी मामोडीया मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी से बात कर मामले को शांत करवाया ।अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने आश्वासन दिया है कि सोमवार मंगलवार को कमेटी व पंचायत प्रतिनिधियों से मीटिंग करके जल्दी समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
विरोध प्रदर्शन वार्ड पंच शंकर रेगर कैलाश जांगिड़ रघुनाथ लक्ष्मा देवी सुमन देवी गुड्डी देवी रत्नीदेवी मोहनी देवी तारा देवी तारा देवी सहित सैकड़ों महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द हमारे वार्ड में पानी सप्लाई देने की मांग की नहीं तो हम नागौर कुचामन जोधपुर मेगा हाईवे को जाम करने का अल्टीमेटम दिया । इससे पूर्व भी कई बार महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था कर दो माह में भी कोई समाधान नहीं हुआ।
Tags
jobener