परिहार खौड़ दमामी समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोनीत

परिहार खौड़ दमामी समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोनीत



एक आईना भारत /


खरोकडा / वीरेन्द्र परिहार को खौड़ दमामी समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।  परिहार दूरदर्शन राजस्थान में कार्यक्रम निर्माता और राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम लेखक है। 
खोड़ दमामी समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष चुने जाने के बाद परिहार ने मंडल के युवा साथियों के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व  केंद्रीय पर्यटन सचिव डॉ. ललित के पंवार सेवानिवृत्त आईएएस से गुंदोज समीप मातृछाया होटल में शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. ललित के पंवार ने कहा कि मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेन्द्र परिहार कलम के धनी बहुआयामी व्यक्तित्व है। इन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। इनके कार्यकाल में समाज के युवा विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। डॉ. पंवार ने वीरेंद्र परिहार को बधाई दी। मंडल सदस्यों द्वारा डॉ. पंवार को विभिन्न नवाचारी गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सरंक्षक सेवानिवृत्त संयुक्त रजिस्ट्रार जवाहरलाल परिहार,जगदीश परिहार, प्रिंसिपल बसन्त परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदकिशोर परिहार, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र परिहार, किरण कुमार, मुकुल परिहार, आनंद सोलंकी, मदन मोहन परिहार, मांगीलाल जवड़ा, जसवंत परिहार, नरेंद्र परिहार समेत समाज के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने