पीईईओ राठौड़ ने किया खारड़ा विद्यालय का निरीक्षण

पीईईओ राठौड़ ने किया खारड़ा विद्यालय का निरीक्षण

एक आईना भारत /

खरोकडा / ढारिया पीईईओ योगेशसिंह राठौड़ ने ठाकुर मुकुनसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारडा का निरीक्षण किया। इस दौरान संबलन निरीक्षण कार्य में स्टॉफ की बैठक ली। जीसमें आओ घर से सीखें, स्माईल 3.0
विद्यार्थियों के पोर्टफोलियो ,गृहकार्य संग्रह, नवप्रवेश, विद्यार्थियों के अधिकतम ठहराव, वृक्षारोपण आदि पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान विद्यालय मे निर्माण कार्य कमरों में पलास्तर का काम देखकर उपसरपंच  जन्मजयसिंह का आभार व्यक्त किया।इसके साथ उपस्वास्थ्य केंद्र में सहयोग करने वालें भामाशाह परिवार का आभार जताया। वही शिक्षावाणी, हवामहल और शिक्षादर्शन का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के बारे मे कहा ।
और नया पुराने