कामधेनु सेना संस्थापक अपने भक्तों के काफीले सहित भंवाल माता के किये दर्शन,
लॉकडाउन के दौरान गोहितार्थ कार्य करने वाले गोभक्तों को कामधेनु सेना का बेल्ट पहनाकर किया सम्मानित
एक आईना भारत / नागौर
नागौर जिले की मेड़ता तहसील स्थित भंवालगढ़ ग्राम के भंवाल माता मन्दिर में श्री श्री 1008 महामण्डलेष्वर स्वामी कुशाल गिरी महाराज अपने भक्तों के काफीले सहित विख्यात शक्तिपीठ भंवाल माता के दर्शन कर चांदी का छत्र चढ़ाकर खुशहाली की कामना की, साथ ही कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन ने भी भंवाल माता के दर्शन किये। कामधेनु सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 'कोरोना महामारी' लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भटक रहे लावारिस गोवंश के लिए चारे-पानी की व्यवस्था, जरूरतमन्दों को राशन, सैनेटाईजर, गर्मी में पक्षियों के लिए परिण्डे आदि की व्यवस्था करने वाले कामधेनु सैनिकों को कामधेनु सेना का बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनाराम गहलोत, जैतारण तहसील अध्यक्ष गोविन्द खदाव, जैतारण तहसील सचिव राकेश देवासी, जैतारण तहसील प्रभारी गोविन्द गहलोत, बस्सी ग्राम अध्यक्ष दयालनाथ योगी, मनोहर भड़ियासर, राकेश भाटी, नेमीचन्द जी पालड़िया, रामकुंवार साद, मुकेश पालड़िया, राकेश भाटी एवं प्रकाश सोमड़वाल इत्यादि बड़ी संख्या में आस-पास के गांवों से आये कामधेनु सैनिकों का बैल्ट पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान कामधेनु सेना के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनाराम गहलोत द्वारा गरीब बच्चों को 21 किलो फ्रुट वितरित किये।
Tags
nagour