शिक्षकों को वार्षिक बाल सुरक्षा प्रशिक्षण
एक आईना भारत/बम्बोर
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल कनासर,तेना,देवराजगढ़,हरीनगर,जुड़िया और हरीनगर के शिक्षकों को सत्य भारती स्कूलों के नियमानुसार वार्षिक बाल सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया ।
जिला समन्वयक रामकिशोर यादव के निर्देशानुसार वर्चुअल रूप क्षेत्रीय समन्वयक मनी कुमार स्वामी ने शिक्षकों को सेंटम एप तथा एम एस टीम के माध्यम से बाल सुरक्षा के विभिन्न मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया गया व शिक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा की गई । प्रशिक्षण के दौरान बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की समझ, यूएनसीआरसी के अनुसार बाल सुरक्षा की परिभाषा, बाल सरंक्षण, बच्चों के समग्र कल्याण के लिए होने वाले विभिन्न जोखिम को कम करना,बाल सुरक्षा के अधिकारों को यथार्थ बनाना, बाल शोषण के संभावित विभिन्न रूप शारीरिक, मानसिक , यौन शोषण, सामाजिक दुर्व्यवहार आदि पर विस्तार से चर्चा की गई I पोक्सो एक्ट 2012, बच्चों के साथ सही स्पर्श एवं गलत स्पर्श की समझ किस प्रकार विकसित करे बताया गया I
वर्तमान समय में वर्चुअल अध्ययन के दौरान होने वाले विभिन्न प्रकार के डिजिटल अपराध जैसे - साइबर बुलिंग, ऑनलाइन चोरी आदि से छात्रों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है इस पर प्रशिक्षण दिया गया।
इसी के साथ सत्य भारती स्कूल में बाल सुरक्षा नीतियों की पालना सुनिश्चित करना तथा बच्चों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने का संकल्प शिक्षकों लिया I
Tags
bambore