*एबीवीपी द्वारा सातवें दिन परिषद् कि पाठशाला आयोजित*




*एबीवीपी द्वारा सातवें दिन परिषद् कि पाठशाला आयोजित*
एक आईना भारत
आहोर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई आहोर द्वारा भैसवाडा गांव में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा परिषद् कि पाठशाला आयोजित हो रही है । कोरोना काल में छात्रों को हो रहीं पढ़ाई के नुक़सान को ध्यान में रखकर छात्रों को पढ़ाने के लिए परिषद् की पाठशाला लगातार आयोजित हो रही है । कोरोना काल को देखते हुए अभी तक इस बात को लेकर संदेह है की न जाने किस तारीख से विधालय सुचारू रूप से देश में पुरे शुरू होंगे । तथा एबीवीपी के कार्यकर्त्ता बच्चों को अलग अलग गांवो में निशुल्क शिक्षा से जोड़ रही हैं। तथा कच्ची बस्तियों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही हैं ।  इस मोके पर जिला सह संयोजक प्रविण गर्ग, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विजय गर्ग, नगर उपाध्यक्ष रमेश कुमार टेलर उपस्थित रहें ।
और नया पुराने