*बहुचर्चित मनोहर अपहरण प्रकरण में राजस्थान उच्च न्यायालय ने किया केंद्र सरकार को तलब*

*बहुचर्चित मनोहर अपहरण प्रकरण में राजस्थान उच्च न्यायालय ने किया केंद्र सरकार को तलब* 

 एक आईना भारत  / 


  जयपुर   याचिकाकर्ता प्रकाश कुमार राजपुरोहित के 16 वर्षीय पुत्र मनोहर जो स्कूली छात्र था, जिसका ट्यूशन क्लासेस से वापस आते समय  कस्बा फालना से  दिनांक 23.11. 2016 को अपहरण हो गया,जिसका मुकदमा पुलिस स्टेशन फालना में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । याचिकाकर्ता द्वारा अपने पुत्र को न्याय दिलवाने, अपने पुत्र का पता लगाने तथा अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु   राज्य सरकार और केंद्र सरकार को कई बार पत्राचार कर प्रभावी तफदिस की गुजारिश की गई, लेकिन सरकार द्वारा कोई प्रभावी कदम नही उठाया गया ,उक्त मामले में राजस्थान के पुलिस आला अधिकारीयो द्वारा पूर्व में जांच की गई थी जिसमें फिरौती व अपहरण का  मामला सामने आया था ,जिसमे तत्कालीन कथित आरोपी के रूप में मांगू सिंह को गिरफ्तार कर उसका नार्को टेस्ट किया था,लेकिन पुलिस को कोई विशेष सुराग हाथ नही लगा । राजपुरोहित समाज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया गया । राजपुरोहित समाज के दबाव के कारण राज्य सरकार ने  उक्त मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सीबीआई को अनुशंसा करते हुए  निवेदन किया था । उक्त आदेश को 4 माह बीत जाने के पश्चात भी आज दिनांक तक केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर प्रार्थी प्रकाश कुमार ने अपने अधिवक्ता गणपतसिंह राजपुरोहित,सुमेरपुर के मार्फ़त माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर में याचिका पेश की गई,याचिका में बताया गया कि प्रार्थी,राजपुरोहित समाज सहित पाली सांसद,सिरोही-जालोर सांसद व करीब  20-25 से ज्यादा बीजेपी विधायकगण ने उक्त मामले के लिए सीबीआई जांच करवाने हेतु केंद्र सरकार को पत्राचार किया परंतु केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस व प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई । जिस पर  माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर  के समक्ष प्रस्तुत याचिका में अधिवक्ता द्वारा निवेदन करने कि उक्त मामले में सीबीआई जांच होने पर ही वास्तविक तथ्य सामने आएंगे एवं नाबालिक मनोहर व उसके परिवार को न्याय मिलेगा साथ ही ब्लाइंड किडनेपिंग का राजफाश होगा,अधिवक्ता गणपत सिंह राजपुरोहित ने आगे बताया कि उक्त मामले में प्रार्थी गत 4 साल से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। मामले की गंभीरता को  देखते हुए माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ,जोधपुर के जस्टिस  विजय विश्नोई साहब ने केंद्र सरकार व सीबीआई के डायरेक्टर  को नोटिस जारी कर तलब करते हुए उनसे जवाब तलब किया है  ।
और नया पुराने