मुखर्जी के जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
एक आईना भारत/बम्बोर
डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र सोजत के बीजेपी मंडल अध्यक्ष जगदिश सिंह राजपुरोहित रूपावास व उनकी मंडल टीम में मंडल क्षेत्र में सार्वजनिक स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया हुआ उन्हें चार - संभालने का संकल्प लिया । राजपुरोहित ने बताया कि सभी अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और उनका सार संभाल का संकल्प लें ।डॉ . मुखर्जी के जन्मदिवस पर मंडल अध्यक्ष व मंडल टीम ने 1 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया । इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित रुपावास ,लाल सिंह , चुन्नीलाल सीरवी ,जबर सिंह धुरासनी , मोहन सिंह सुरायता , ढगलाराम धिनावास ने सहयोग किया ।
Tags
bambore