तीरगर समाज विकास सेवा संस्थान ने गोशाला में भेंट किया हरा चारा



तीरगर समाज विकास सेवा संस्थान ने गोशाला में भेंट किया हरा चारा

एक आईना भारत। उम्मेदपुर

तीरगर समाज विकास सेवा संस्थान सुमेरपुर की ओर से कामधेनु पुत्र  36 कौम गोशाला सेवा समिति सुमेरपुर द्वारा गायों को  हरा सारा भेट किया गया। जिसमें कई भामाशाह ने भाग लेकर योगदान दिया जिसमें अध्यक्ष ओमाराम गुडा, कोषाध्यक्ष अम्बालाल भुति, सचिव रणछोड़ लाल, नारायणलाल, प्रकाशकुमार, हंसाराम, झालाराम, खेजड़िया, हजाराम, किशनाराम, मोहनलाल, महेन्द्रकुमार बाकली, हीराराम, सोनाराम कवला,वचनाराम मोहनलाल अगवरी, आकाश कुमार, वजाराम कवराडा ,छगनलाल, खसाराम उथमण,हंसाराम सनवाडा,  भंवर लाल गुड़ा सहित अन्य भामाशाह उपस्थित थे।
और नया पुराने