गुरु पूर्णिमा पर लिया गुरु का आशीर्वाद, हेमशाही मठ में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन




गुरु पूर्णिमा पर लिया गुरु का आशीर्वाद, हेमशाही मठ में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन


निकटवर्ती कंवला ग्राम के हेमशाही एकलिंग नाथजी कवलेश्वर जागीर महादेव मठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने श्री श्री 1008 श्री हरिपुरीजी महाराज की धूप, दीप व पुष्प आदि के साथ पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद हासिल किया। गुरु पूर्णिमा का मुख्य कार्यक्रम हेमशाही मठ की कुटिया में आयोजित किया गया। यहां पर मठाधीश हरिपुरीजी महाराज की पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु मौजूद थे। कोरोना काल के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक-एक करके भक्त आगे बढ़ते रहे और मठाधीशजी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद हासिल करते रहे। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर काफी भारी संख्या में भक्तों ने दीक्षा भी ली। मठाधीशजी ने दीक्षा लेने वालों को गुरू मंत्र दिया और उसे नियम के साथ जाप करने के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मठाधीश जी ने अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को गुरू भक्ति का महत्व बताया और कहा कि भगवान हर किसी के करीब रहते है और उन्हें मनाने के लिए कोमल हृदय की जरूरत होती है। जो भी व्यक्ति कोमल मन से भगवान को याद करता है भगवान उसे अपने दर्शन देते है। इसलिए पूजा करते समय अपना मन मात्र भगवान की तरफ ही लगाना चाहिए। वही आमजन को माता-पिता एवं प्रत्येक प्राणी को सम्मान और इज्जत देते हुए मानव कल्याण में लग जाना चाहिए। इस मौके पर रामदेव सिंह भोमिया, हड़मत सिंह, प्रवीण देवड़ा, रामाराम प्रजापत, दूदाराम देवासी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
और नया पुराने