*वर्चुअल माध्यम से बाल सभा का आयोजन कर आत्म जागरूकता पर की चर्चा*





एक आईना भारत/बम्बोर

*वर्चुअल माध्यम से बाल सभा का आयोजन कर आत्म जागरूकता पर की चर्चा*


भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तुलेसर,जोलियाली, सुरानी, जाटी भांडू, दासानिया, राजगढ़, में जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन में आज वर्चुअल माध्यम से बाल सभा का आयोजन किया गया।
मोबाइल टीचर राकेश रोशन व प्रधानाध्यापक हुक्म सिंह ने बताया कि इस माह का जीवन कौशल का टॉपिक आत्म जागरूकता (सेल्फ अवेयरनेस) के मध्यम से छात्र-छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर आत्म जागरूकता विकसित करने से हमें यह पहचान में मदद मिल सकती है कि हम कब तनाव में हैं या दबाव में हैं आत्म जागरूकता कौशल में अच्छा निर्णय ,सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की क्षमता का विकास होता है 
यह छात्रों को अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में सोचने के साथ-साथ उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और व्यवहार से उनके जीवन को प्रभावित करने के तरीकों के बारे में भी प्रोत्साहित करता है।
इसमें यह भी बताया गया कि हमें किसी भी चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए और हमेशा सफलता के लिए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए।
स्थानीय विद्यालयों के सभी संस्था प्रधानों अध्यापक गणों , मोबाइल टीचर का विशेष सहयोग रहा।
और नया पुराने