सोइंतरा के सरपंच गोविन्दसिंह सोइंतरा की पहल पर सोइंतरा में नरेगा श्रमिको को पौधे वितरित किये गये l





सोइंतरा के सरपंच गोविन्दसिंह सोइंतरा की पहल पर सोइंतरा में नरेगा श्रमिको को पौधे वितरित किये गये l
  
एक आईना भारत बंबोर


सोइंतरा ‌। ग्राम पंचायत सोइंतरा के सरपंच गोविन्दसिंह सोइंतरा की पहल पर सोइंतरा में नरेगा श्रमिको को पौधे वितरित किये गये l इस अभियान की शुरुआत शनिवार को 303 पौधे वितरित कर की गई। सरपंच गोविन्दसिंह सोइंतरा ने बताया कि ग्राम पंचायत सोइंतरा में इस अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में प्रत्येक श्रमिक अपने अपने घर पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण सरक्षण का संकल्प लिया l यह पहल सब ग्राम पंचायतों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण हो इसी सोच व उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान नरेगा श्रमिको में जोरदार उत्साह देखा गया l महिला मातृशक्ति ने ग्राम पंचायत सोइंतरा को हरा-भरा बनाने की प्रतिज्ञा ली l
इस अवसर पर सरपंच गोविंदसिंह सोइंतरा ने कहा कि पौधे प्रकृति का श्रृंगार है। साथ ही बताया कि सनातनी संस्कृति में बताया गया है कि हम नीम में नारायण व विष्णु भगवान का निवास मानते हैं। 
इस अवसर पर उपस्थित सरपंच गोविन्दसिंह सोइंतरा, ग्राम विकास अधिकारी रामगणेश मीना, रोजगार सहायक पिंकी जोशी, पंचायत सहायक मदनसिंह, मेट गुड्डी, फूली, मनीषा, रेखा, पानी देवी ,संगीता, मधु, प्रकाश सैन, महावीर शर्मा और महिला मातृशक्ति  सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने