*पाली जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का केंद्र सरकार द्वारा की जा रही महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन*




एक आईना भारत

पाली सिटी,

*पाली जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का केंद्र सरकार द्वारा की जा रही महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन*



 पाली सिटी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र की भाजपा सरकार की विफल आर्थिक नीतियों और कुशासन के कारण बेलगाम होती महंगाई तथा प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दामों में हो रही अनियंत्रित वृद्धि के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल  के आदेशानुसार पाली मुख्यालय पर मस्तान बाबा पेट्रोल पम्प पर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष रतन उदेश के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव प्रत्याशी महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने संबोधित करते हुए कहा कि देश मे पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छु रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है प्रधानमंत्री अपने मन की बात करते है लेकिन जनता की बात को नही सुन रहे है उन्हें केवल अपने पूंजीपति मित्रो का फायदा न सोचकर आमजन के हित का ख्याल रखना चाहिए।

एस सी विभाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रतन उदेश ने कहा कि मंहगाई के कारण महिलाओं का घरेलू बजट बिगड़ गया है और कमाई के स्रोत कम होते जा रहे हैं। पेट्रोलियम उत्पादों की बेलगाम मंहगाई से आमजन की परेशान है मोदी सरकार को सरकारे गिराने के काम को छोड आमजन की समस्याओ पर ध्यान देना चाहिये।

इस प्रदर्शन कार्यक्रम में पाली शहर के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रकाश साँखला, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला सह संयोजक जीवराज बोराणा, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीलम बिड़ला, पार्षद आनन्द सोलंकी, आमीन अली रंगरेज़, रमेश चावला, प्रकाश चौहान, एस टी विभाग के राजूराम मीणा, पार्षद एवं अनुसूचित जाति विभाग के शहर ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र मेघवाल, सोजत  प्रकाश पंवार, पाली देहात रमेश चौहान, रोहट वजाराम गरवलिया, ढलाराम मेघवाल, चम्पालाल, भुण्डाराम हीरागर, भानाराम नायक, बाबूलाल नायक, भँवर मेघवाल, बंसीलाल मकवाना, नेमाराम हेमावास, कुन्दनराम, भरत बाला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
और नया पुराने