नादाणा भाटान् विद्यालय में किया पौधारोपण
एक आईना भारत /
खरोकडा / नादाणा भाटान् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गुरुवार को वृक्षारोपण किया गया। वही वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय में लगभग 100 छायादार, फलदार एवं सजावटी वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान राजेश कुमार झालानी ने हरित ग्राम तो हरित राजस्थान कहकर वृक्षारोपण की महत्ता बताते हुए ग्रामीणों को गांव में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आग्रह किया साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को खतरे से बचाने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्था प्रधान राजेश कुमार झालानी, समाजसेवी श्रवणसिंह राव, व्याख्याता तुफानसिंह, विनोद देवडा, सबकरण गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक गणपतसिंह, नरेश कुमार, रामजीलाल, अध्यापक भगवत कुमार, नरेन्द्र कुमार, धन्नाराम, धूला राम, बाबूलाल, पंचायत सहायक जितेन्द्रसिंह, जब्बरसिंह, सवाराम सुमित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
Tags
khrokda