ढारिया कोविड कोर कमेटी अध्यक्ष राठौड़ ने किया शिविर का निरीक्षण
सभी नागरिक टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने का ले संकल्प : योगेश राठौड
एक आईना भारत /
खरोकडा / आज सरकार की जीवन रक्षा की महत्वपूर्ण योजना कोविड 19 टीकाकरण महाभियान के अन्तर्गत ढारिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। ढारिया टीकाकरण शिविर का स्थानीय पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन अध्यक्ष कोविड कोर कमेटी ,ढारिया कुंवर योगेश सिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।अध्यक्ष ने स्टॉफ का मनोबल बढ़ाया और नागरिकों से टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।आज के शिविर में 100 नागरिक लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर राठौड़ ने समस्त नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने का निवेदन किया व मास्क पहनना , सामाजिक दूरी की पालना , हाथ साफ करना एवं अधिक भीड़भाड़ से बचना आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर ढारिया सरपंच रकमो खीमाराम चौधरी ,पंचायत समिति सदस्य,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित , टीकाकरण टीम के सदस्य अनू कंवर , पूजा मीणा , संदीप कुमार ,पेमाराम एवं ओगड़राम उपस्थित रहे।
Tags
khrokada