प्रियांजलि कँवर को चौथे नेशनल यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक

प्रियांजलि कँवर  को चौथे नेशनल यूथ  गेम्स में स्वर्ण पदक

एक आईना भारत /

खरोकडा / प्रियांजलि कँवर ने नेशनल यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा कर राजस्थान का नाम रोशन किया है l गुजरात के ध्रोल,जामनगर  में द एसोसिएशन फॉर ट्रेडीशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स , इंडिया के तत्वधान में 23 से 25 जुलाई तक आयोजित चौथी नेशनल यूथ गेम्स 2021 में कराटे में जूनियर कैटेगरी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झारखंड की प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया l  कंपटीशन का आयोजन एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स ,इंडिया टेप्टीगेस  द्वारा किया गया जिसमें 1000 से भी ज्यादा  प्रतिभागियों ने भाग लिया l आप मार्कोस मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच  रेनशी मांगीलाल सालवी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं l पूर्व में भी आप इंटरनेशनल , स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं l
और नया पुराने