एक आईना भारत
नीलगाय को बचाते व्यक्त हुई बोलेरो अनियंत्रित
जोधपुर ग्रामीण चामू देवातु क्षेत्र के हापा डेडा चौराहे पर दोपहर बाद लोड़ता से देवातु आ रही एक केम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गाड़ी के आगे का हिस्सा व कांच क्षतिग्रस्त हो गया। केम्पर के पलटने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ। वाहन चालक के किसी प्रकार की कोई चौटें नहीं आई। अनियंत्रित कार सड़क पर पलटी खाकर सड़क से नीचे उतर गई। गाड़ी के पलटी खाने से आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं सामने का कांच भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गाड़ी में सवार यात्रियों को कई चोटें भी आई। बड़ा हादसा होते होते बच गया। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। ओर उनको बाहर निकालकर सभी पैसेंजरों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Tags
Jodhpur