गुरु के आशीर्वाद के लिए भक्तों का लगा तांता
गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
एक आईना भारत /
खरोकडा / खौड गांव स्थित रामरावलाचार्य नरसिंह द्वारा मे गुरु वैदेही वल्लभाचार्य की निश्रा में शनिवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गुरु भक्तों ने गाजे-बाजे के संग गुरु को माला पहनाकर गुरु का आशीर्वाद लिया। रात्रि में एक शाम गुरु के नाम गुरु महिमा का गुणगान कर भक्तों भजन कीर्तन किए। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
Tags
khrokda