एक आईना भारत/बम्बोर
केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कही गांवों में पहुंचे
सोइंतरा । केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को संसदीय क्षैत्र के तूफानी दौरे पर रहे मंत्री जी दिल्ली से जोधपुर पहुंच करके आगोलाई होते हुए पंचायत समिति कल्याणपुर व पंचायत समिति पाटोदी के विभिन्न गांवो में पहुंचकर के कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में कोरोना की पालना करते हुये शौक समाहरो में पंहुसकर के श्रद्धाजंली अर्पित की कार्यक्रमों में शामिल हुए
पंचायत समिति पाटोदी के ग्राम पंचायत पतासर मे भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता स्वर्गीय गेनारामजी मूंढ के वहा पंहुसकर के परिवारजनो को ईस दुख कि घड़ी ने सहन प्रदान हेतु भगवान शक्ति दे व स्वर्गीय आत्मा को भगवान शांति प्रदान करावे यादगार मे केन्द्रीय कर्षी मंत्रीजी मे पोधारोपर्ण किया गया , भालो की ढाणी मे भाजपा कार्यकर्ता S. T मोर्चा कार्यकार्णी सदस्य पाटोदी चैनारामजी भील के पित्र चौक मे शामिल हुये पोधारोर्ण किये गये ,पतासर सरपंच प्रतिनिधि उमेदारामजी गौदारा के मात्र चौक मे शिरकत की व पोधीरोपर्ण किया गये, ग्राम पंचायत बाणियावास के छात्र नेता लक्षमणजी सोलंकी के पित्र चौक मे पंहुसे व पोधारोपर्ण किया ग्राम मेघावास मे स्वर्गीय चेनसिहजी राजपुरेहित के शौक समारोह मे शामिल हुये व सभी स्थानो पर स्वर्गीय आत्माओं की यादगार मे पौधा लगाया गया व केन्द्रीय कर्षी राज्य मंत्री जी नये मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र मे आने पर पंचायत समिति कल्याणपुर के रोडवा खुर्द व पंचायत समिति पाटोदी के दुर्गाणी मूंढो की ढाणी बागावास मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय मंत्री जी का स्वागत किया गया साथ मे पाटोदी प्रधान प्रतिनिधि जोगेन्द्रजी प्रजापत,महेशजी बी चौहान बालोतरा गजेन्द्र करणजी बागावास, चांद कंवर उमरावत पंचायत समिति सदस्य पाटोदी, दलपतसिहजी मेघावास, श्रवणसिहजी सिमरखिया, चिमाराम मूंढ ,रवि महराज, दिलिप शर्मा, परतापरामजी, रामनरेश भील, भरत टाक , आदि भाजपा पार्टी पदाधिकारी ,प्रतिनिधि व कार्यकर्ता साथ रहे
Tags
bambore