"कक्षा 12वीं के बाद क्या करें" विषय पर कैरियर काउंसलिंग आयोजित





"कक्षा 12वीं के बाद क्या करें" विषय पर कैरियर काउंसलिंग आयोजित


निकटवर्ती भाद्राजून कस्बे स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल में शनिवार को बारहवीं विज्ञान वर्ग एवं कृषि विज्ञान विद्यार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा समापन के अवसर पर "बाहरवीं के बाद क्या करें" विषय पर एक्सपर्ट की टीम द्वारा संस्था प्रधान हनुमानसिंह बिठू के निर्देशन में लगभग 45 विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग की गई। जिसमें से 9 छात्रों ने फॉमेसी, 4 छात्रों ने शिक्षा क्षेत्र, 9 छात्रों ने बीएससी कृषि विज्ञान, 10 छात्रों ने बीएससी नर्सिंग, 2 छात्रों ने रक्षा क्षेत्र, 8 छात्रों ने विभिन्न पेरोमेडिकल कोर्स व डिफेंस में जाने की इच्छा जताई। वही 2 छात्रों ने व्यवसाय के लिए देशावर जाने की इच्छा जताई। वहीं एक्सपर्ट टीम के सुरेश राजपुरोहित, जितेन्द्र सिंह एवं दुर्वेश कुमार ने प्रत्येक विद्यार्थी की काउंसलिंग कर उनकों विभिन्न कोर्सो, डिग्रियों, डिप्लोमों व प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं निदेशक हनुमानसिह बिठू ने अभिभावकों को गुरूजनों के साथ विचार-विर्मश कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु उनकी रूचि एवं योग्यतानुसार भविष्य के लिए उचित निर्णय लेने के लिए आह्वान किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य में भी नियमित रूप से विद्यालय एवं गुरूजनों से जुडे रहने की सलाह दी।
और नया पुराने