पादरली गांव में धन्यवाद सभा का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने राठौड़ का किया बहुमान
निकटवर्ती पादरली गांव में आहोर प्रधान संतोष कंवर द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में पंचायत समिति मद से विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब पचास लाख रूपए की राशि स्वीकृत करवाने पर ग्रामवासियों द्वारा धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ऊम सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान पीसीसी सदस्य ऊम सिंह राठौड़ का ग्रामीणों ने साफा एवं माला पहनाकर बहुमान किया और पचास लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाने पर आभार जताया। वहीं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य ऊम सिंह राठौड़ चांदराई ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में किए गए सभी वादे जल्द ही पूरे करेंगे। गांव में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत के साथ-साथ आमजन को भी आगे आना होगा। गहलोत सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार की सोच गरीब व जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उमसिह राठौड़ ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है तबसे ही पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब को गणेश मानकर अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिए संकल्पित है। इस मौके पर सरपंच गणेश कंवर, प्रकाश सिंह पादरली, अमराराम मेघवाल, केवलसिंह, कमलेश शर्मा, फुटरसिंह, मदनदास व शेरखान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Tags
padrai