एक आईना भारत/बम्बोर
*युवाओं ने की सांसद बेनीवाल से मुलाकात*
भिकमकोर और भिंयाडिया के युवाओं ने कई स्थानीय समस्याओं को लेकर नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनिवाल से मुलाकात की|
सोहन पूनियां, अचलाराम पूनियां, ओमप्रकाश, भंवरलाल पूनियां, लक्षमण पूनियां आदि युवाओं ने शुक्रवार को सांसद बेनीवाल को उनके आवास पर जाकर प्रमुख स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया |
बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोरली नाड़ी महादेव नगर को कक्षा पांचवी से आठवीं तक बनाने की घोषणा पिछले वर्ष ही हो चुकी है, लेकिन इसका आदेश अभी तक नहीं दिया गया, जिसको लेकर यहां आसपास 10 किलोमीटर की परिधि में कोई भी आठवीं तक सरकारी स्कूल नहीं होने के कारण यहाँ बच्चो को पढने में काफी समस्या का सामना करना पङ रहा है, इसलिए हम चाहते हैं कि इस विद्यालय का जल्द से जल्द आदेश निकलवाया जाए|
और साथ ही भिंयाडिया से गुजर रही भारतमाला परियोजना में चल रही मनमानी को लेकर बताया कि भारतमाला परियोजना में प्रशासन द्वारा भूमी का निर्धारित उचित मूल्य नहीं देने से स्थानीय किसान रोष में है|
वहीं बेनिवाल ने पूरा आश्वासन दिया कि मैं प्रशासन से वार्ता कर आपकी प्रमुख समस्याओं का समाधान करूंवाऊगा|
Tags
bambore