विद्या मंदिर प्रबंध समिति का हुआ गठन ।
एक आईना भारत
आहोर
आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा में सत्र 2021-22 के कार्यकारिणी की आज बैठक आयोजित हुई । जिसमें प्रकाश मुथा की अध्यक्षता में सत्र 2021-22 की विद्यालय संचालन समिति का गठन हुआ । जिसमें संरक्षक शिव प्रताप सिंह,अध्यक्ष प्रकाश मुथा, व्यवस्थापक शंकर सुथार उपाध्यक्ष नरेश माली , सह व्यवस्थापक लालाराम चौधरी कोषाध्यक्ष गजेंद्र माली सेवा प्रमुख माणक माली, प्रवासी सदस्य मगन घांची , अमर दास वैष्णव, मीठा लाल मेघवाल, प्रचार प्रमुख रमेश कुमार टेलर शैक्षणिक प्रमुख हेमलता, समिति सदस्य दिलीप लुहार, दिलीप राज सुथार, रतन माली , आय व भवन निर्माण प्रमुख जयंतीलाल कोठारी,को पद भार दिया गया । सचिव के नाते प्रधानाचार्य जयंती लाल प्रजापत ने सभी सदस्यों को कोराना काल में आने वाली समस्या को हल का प्रस्ताव रखा । सभी सदस्यों ने एक - एक नवीन प्रवेश व भवन निर्माण में पूरा सहयोग की बात की । अंत में प्रधानाचार्य जयंतीलाल प्रजापत ने सभी का आभार जताया ।
Tags
ahore